बिजली कटौती से परेशान किसान पहुंचे विद्युत मंडल कार्यालय
- ग्राम कुलाला के किसान पहुंचे विद्युत मंडल कर्यालय
भारत सागर न्यूज/भौरासा ! (चेतन यादव) ग्राम कुलाला के किसान बिजली कटौती से परेशान किसान गुरुवार को भारी संख्या में विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे वहां पर विद्युत मंडल के गेट के सामने भेट कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मौजूदा किसानों ने मीडिया से चर्चा में बताया की लगातार आठ दिनों से बिजली की कटौती की जा रही है।
इसे भी पढे - आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एल.एच.व्ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बावडीखेडा श्रीमती चंदा चौहान निलंबित
विद्युत मंडल के अधिकारी से फोन पर चर्चा कर किसानो को आश्वासन दिया गया की दो दिनों के अंदर यह समस्या पूरी तरह से हल कर दी जाएगी। परंतु नाराज किसानों ने बताया अगर दो दिन में अगर यह समस्या हल नही होगा तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा !
इसे भी पढे - किसानों को हो रही बिजली समस्या के शीघ्र निदान को लेकर भारतीय किसान संघ ने अधीक्षक यंत्री को सौंपा ज्ञापन
Comments
Post a Comment