शहर के बीच स्थित मीठा तालाब की भी सफाई के निर्देश आयुक्त ने दिए।




भारत सागर न्यूज/देवास। गत दिनों हुई कालू खेड़ी तालाब की सफाई को लेकर आयुक्त रजनीश कसेरा ने शहर के बीच स्थित मीठा तालाब की भी सफाई के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया को दिए। उल्लेखनीय है कि नवरात्रिपर्व को लेकर माता की प्रतिमाओं का विसर्जन कालुखेड़ी तालाब में किया गया था जिसकी सफाई की गई थी। 



साथ ही मीठा तालाब में भी किनारे के आसपास अत्यधिक मात्रा में कचरा पाए जाने पर आयुक्त रजनीश कसेरा ने तुरंत सफाई के निर्देश दिए। आयुक्त के निर्देश के पालन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मीठा तालाब की सफाई एवं  तालाब के किनारे के आसपास की सफाई की गई। आयुक्त ने शहरवासियो से अपील कि है कि मीठा तालाब शहर के बीच की एक सौंदर्य झील है जिसमें किसी भी प्रकार का कचरा नहीं डालें तालाब को स्वच्छ एवं सुंदर रखना हम सब का दायित्व है।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...