माली समाज ने मनाई महात्मा फुले की पुण्यतिथि
भारत सागर न्यूज/देवास। महान समाज सुधारक एवं सामाजिक क्रांति के प्रणेता महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि माली समाज व नवचेतना विचार मंच द्वारा मालीपुरा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एड. पी.सी. हरोड़े एवं ताराचंद पडिय़ार के नेतृत्व में मनाई गई। समाजजनों ने महात्मा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए समाज सुधार के क्षेत्र में किए गए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए अपना वक्तव्य दिया।
इसे भी पढे - बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम के लिए जिले में प्रातः 09:00 बजे से संचालित होंगे स्कूल
इस अवसर पर हेमराज सोलंकी, मनोहर जाधव, अजय पडिय़ार, बाबूलाल गेहलोत, सत्यनारायण माली, महेश दवे, उमेश माली, प्रमोद बारोड़, रमेश सोलंकी, बब्लू सोलंकी, मधु पटेल, कैलाश राठौर मामाजी, जमनालाल मैनेजर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
इसे भी पढे - कलेक्टर सिंह ने मतगणना तैयारियों की समीक्षा की
Comments
Post a Comment