शिव के बिना संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती - ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी
भारत सागर न्यूज / देवास। सृष्टि के रचयिता और पालनहार हैं शिव, जीव चराचर, में शिव व्याप्त है। शिव के बिना संसार की कल्पना भी नहीं की जा। शिव है तो संसार है।शिव के बिना संसार अधूरा है। परमात्मा शिव का जो भी सच्चे मन से, सच्चे भाव से स्मरण करता है उसे कभी दुखी नहीं होना पड़ता। सारे दुखों कष्टों को हर लेते हैं शिव। जो भी शिव की शरण में जाता है वह कभी खाली हाथ नहीं लौटता। अगर जीवन मे सुखी होना है तो सांसारिक सुख सुविधाओं से मुक्त होकर शिवमय हो जाओ। यह विचार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कालानी बाग सेंटर की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने आगामी 4 जनवरी को देवास में आध्यात्मिक अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानी दीदी के आयोजन को लेकर कालानी बाग सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। कार्यक्रम में संस्थ की इंदौर की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी का खातेगांव कन्नौद, सोनकच्छ, करनावद सहित जिले भर से आई ब्रह्मकुमारी बहनों, भाइयों द्वारा पुष्पमसलाओं से सम्मान किया गया।
ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने बताया कि संस्था की अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक प्रवक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी को परमात्मा शिव के आध्यात्मिक प्रवचन का लाभ देवास के नागरिकों को मिले इसलिए देवास में बीके शिवानी दीदी को आमंत्रित किया गया है।आगामी 4 जनवरी को वृद्ध स्तर पर शिवानी दीदी के प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है। दीदी ने कहा कि देवास के सभी नागरिकों को परमात्मा शिव के प्रवचन को सुनने के लिए आमंत्रण देती हूं। चाहती हूं कि आप इस ज्ञान को अपने जीवन में धारण करें ताकि जीवन में आने वाली हर मानसिक व शारीरिक परेशानियों से स्वयं को सुरक्षित रख सके। आप अपने तथा अपने परिवार के लिए मानसिक शांति प्राप्त कर सकें। इस पुण्यमय अवसर पर इंदौर की छेत्रिय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, उषा दीदी, अनिता बहन,, हेमा बहन, बीके नीतू बहन खातेगांव, बीके पवित्रा बहन कन्नौद, बीके सोनाली बहन सोनकच्छ,बीके रजनी बहन करनावद शाहिद संस्था से जुड़े भाई बहन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment