किसानों को हो रही बिजली समस्या के शीघ्र निदान को लेकर भारतीय किसान संघ ने अधीक्षक यंत्री को सौंपा ज्ञापन


भारत सागर न्यूज/देवास। वर्तमान समय में बिजली संबंधी समस्याओं के तुरंत निदान किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ (मालवा प्रांत) ने पश्चिम विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षक यंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष हुकुम पटेल एवं जिलामंत्री शेखर पटेल ने बताया कि वर्तमान में रबि सीजन पूरे जिले में 100 केवीएम के ट्रांसफार्मर किसानों को 10 से 15 दिन में मिल रहे है। जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। संघ की मांग की है कि 100 केवीएम ट्रांसफार्मर तुरंत उपलब्ध कराए जाए। यदि किसी कारण नही मिलते है तो 63 केवीएम के ट्रांसफार्मर दिए जाए। जला हुआ ट्रांसफार्मर तत्काल बदला जाए। 



विद्युत कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने में किए जा रहे पैसो की मांग पर रोक लगाई जाए। अस्थाई कनेक्शन आवश्यकता अनुसार दिया जाए। जली हुई लीड तुरंत बदली जाए। उसके लिए किसानों से अवैध वसूली बंद किया जाए। बामनखेडी का बापूजी वाला ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से जला है। जिसे अभी तक नही बदला गया। है। बरोठा डीपी के ग्राम खोकरिया (बकलिया वाली डीपी) के ट्रांसफार्मर की खुटियां खराब हो चुकी है, जिसके कारण बार-बार खुटियां निकल जाती है, जिससे ट्रांसफार्मर जलने का खतरा बना रहता है। प्रत्येक वितरण केन्द्र पर लीड एवं चैन ब्लॉक उपलब्ध किया जाए। 


किसानों से चैन ब्लॉक के नाम से अवैध वसूली की जा रही है। बिजली विभाग के कर्मचारी किसानों से सभ्यता से बात कर दुर्व्यवहार पर रोक लगाई जाए। कई जगहों पर नवीन कार्य किया गया है, किंतु कार्य अधुरा है आदि अन्य मांगे शामिल है। इस दौरान भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में