सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल आइडियल टीचर्स अवार्ड से सम्मानित हुए जितेन्द्र गौड़
भारत सागर न्यूज/देवास। गोपाल किरण समाज सेवी संस्था द्वारा विगत दिनों सम्मान समारोह उज्जैन में आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा, साहित्य, जन जागरूकता, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर सम्पन्न हुए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान आईएफएस के.सी. मीणा, मुख्य वक्ता लखनऊ पुलिस अधीक्षक डॉ. बी.पी. अशोक, विशिष्ठ अतिथि मप्र शासन लोक निर्माण विभाग सचिव आर.के. मेहरा, उज्जैन न्यायाधीश सुनील शौक एवं अध्यक्षता कर रहे प्रकाश सिंह निमराजे ने शास. अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय देवास में अध्ययनरत छात्र जितेन्द्र गौड़ (सत्यजीत कृष्णा) को सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल आइडियल टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मानित छात्र गौड़ साहित्य एवं समाजसेवी कार्य करने पर पूर्व में भी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके है। गौड़ के सम्मानित होने पर महाविद्यालय प्राचार्य अभय कुमार तोमर, पूर्व प्राचार्या उमा श्रीवास्तव, अभिजीत सिंह बैस, भंवरलाल बैरागी, अनिल कुमार जाधव, ममता पारीख, दीपक पाटीदार, मेघा पवार, वर्षा शर्मा, खुशी मेम सहित समस्त स्टॉफ, महाविद्यालय परिवार व इष्टमित्रों ने बधाई दी।
इसे भी पढे - जिले की चारो विधानसभा में मतगणना के लिए 68 टेबलों पर कुल 202 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी
इसे भी पढे - सीहोर के थाना जावर के अंतर्गत मेतवाड़ा गाँव के पास मोटर साईकिल के टायर मे साड़ी फँस जाने से गिरकर घायल हुई महिला
Comments
Post a Comment