गैस रिसाव के कारण घर मे हुआ धमाका




मंदसौर - गैस रिसाव से घर मे ब्लास्ट हुआ। यह घटना मंदसौर जिले के गाँव देहरी की है। जहा गैस रिसाव मे एक युवक झुलस गया। रात मे जुझारलाल पिता पन्नलाल सूर्यवंशी परिवार के साथ अपने घर मे सोया था और सुबह वह अपने खेत पर जाने के लिए उठा और चे बनाने के रसोई घर मे गया। जुझारलाल ने चाय बनाने के लिए गैस चालू किया वैसे ही ब्लास्ट हुआ। इस घटना मे जुझारलाल को घायल हो गए कौर उन्हे अस्पताल ले जाया गया। 



जहा जुझारलाल का बर्न वार्ड मे उनका इलाज चल रहा है। इस घटना में जुझारलाल के घर के किचन की दीवार भी गिर गई। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रात मे सिलेंडर का रेगुलेटर चालू रह गया था। रात भर रेगुलेटर चालू था इसलिए किचन मे गैस इकठी हो गई और सुबह गैस चालू करने पर आग लग गई। 














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में