जानकी वन गमन पदयात्रा प्रारंभ होने पर महाआरती और पूजन संपन्न




भारत सागर न्यूज/देवास। वॉटर वूमेन शिप्रा पाठक द्वारा कार्तिक पूर्णिमा  के अवसर पर अयोध्या से रामेश्वरम तक 4000 किलोमीटर पैदल पद यात्रा शुरू करने के उपलक्ष्य में मां क्षिप्रा नदी तट पर पूजन और महाआरती का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर राजेश बराना ने बताया कि अयोध्या में श्री राम जी का मंदिर पूर्णता से आकार ले चुका है ऐसे में श्री राम जी और माता सीता के वनवास के समय नदियों के तट और जंगल में बिताए गए समय से भी आमजन को परिचित कराने के उद्देश्य से पंचतत्व फाउंडेशन की डायरेक्टर वॉटर वूमन शिप्रा द्वारा जानकी वन गमन पदयात्रा शुरू की गई है जो अयोध्या से होकर रामेश्वरम तक 4000 किलोमीटर की दूरी तय करके मार्ग में पौधारोपण और नदियों की अविरलता और पहाड़ों  के सौंदर्य को  वापस रामराज स्थिति में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध प्रयास करेगी। इस यात्रा से रामराज की  परिकल्पना साकार रूप ले सकेगी। यात्रा की सफलता के लिए पंचतत्व फाउंडेशन की मध्यप्रदेश इकाई के द्वारा क्षिप्रा तट पर महाआरती और पूजन किया गया।






 विश्वपति महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित शील कुमार पाठक द्वारा वैदिक विधि विधान से मोक्षदायिनी मां क्षिप्रा नदी की पूजा कर चुनरी अर्पित कर दीपदान किया गया। इस अवसर पर पंचतत्व फाउंडेशन से सैयद सादिक अली, और संध्या आचार्य,  राष्ट्रीय वंदे गौमाता संघ से जीतू रघुवंशी, संस्था राम राम से राहुल जी, लोकेश चौहान, गोपाल पटेल, आकाश जी,  ग्राम पंचायत से सरपंच  प्रतिनिधि दिनेश मांगरोले  खलील अहमद शेख, अमजद पटेल आदि  उपस्थित रहे। मां क्षिप्रा की महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

देवास का ऐसा टोल जहां अंधेरे में सफर करने के लगते हैं पैसे ...? Such a toll in Dewas where traveling in the dark costs money...?