हाटपिपल्या विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल से खास बातचीत

  • कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल ने कहा हाटपिपल्या में सिंधिया की सभा में जितने लोग थे उतने लोग तो मेरे जनसंपर्क में मेरे साथ चलते हैं 
  • क्षेत्र के लोग काफी परेशान है 20 साल में भाजपा ने क्षेत्र में ना अच्छा हॉस्पिटल दिया ना अच्छा स्कूल दिया क्षेत्र में सो-सो ट्रांसफार्मर जले हुए पड़े हैं किसान काफी त्रस्त हैं 


भारत सागर न्यूज/देवास/हाटपिपल्या से संजू सिसोदिया की रिपोर्ट - जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर बोले, पब्लिक आती है तो किसी नेता को सुनते ही आती है। 20-20 हजार लोग ऐसे ही इकट्ठा थोड़े ही होते हैं। प्रियंका जी की सभा में खातेगांव में 20000 हजार लोग थे और योगी जी की सभा में मुश्किल से 5000 हजार लोग भी नहीं थे। यह तो लोगों का प्यार बताता है जितनी इनकी हाटपिपल्या सिंधिया जी की सभा में लोग थे। इतने लोग मेरे साथ जनसंपर्क में चलते हैं। 





फिर सवाल पूछने पर कहा इस बार कांग्रेस की 150 सीट आ रही है। पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस की लहर है, इनकी रीति और नीति से पूरी तरह पब्लिक त्रस्त हो चुकी है। चाहे किसान हो, व्यापारी हो, सब परेशान है, फसलों के भाव नहीं है, खाद नहीं है, क्षेत्र में सो, सो ट्रांसफॉर्म जले पड़े हैं। किसानों की फसले खराब हो रही है। हर वर्ग परेशान है इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी, इस क्षेत्र में हुआ क्या 20 साल से भाजपा की सरकार है। इस क्षेत्र को ना अच्छा स्कूल मिला ना ही हॉस्पिटल मिला ना ही हाटपिपल्या को विकासखंड का दर्जा मिल पाया। विधायक जी हाटपिपल्या मैं ना ही पेयजल व्यवस्था कर पाए। 















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में