स्टेच्यु निर्माण समिति ने संविधान दिवस मनाया

 


भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया - संविधान दिवस के उपलक्ष में बाबा साहेब आंबेडकर जी की प्रतिमा पर जाकर माल्यपर्ण कर बाबा साहेब को याद किया और उनकी जीवनी पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। संविधान के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। 



इस अवसर पर अजाक्स संभागीय  सचिव हेमराज गोखले ,स्टेच्यु निर्माण समिति के अध्यक्ष लीलाधर रलोती, कार्यकारी अध्यक्ष परमानंद पिपलोदिया ,उपाध्यक्ष राजेश सिसोदिया, सचिव संतोष मालवीय, अजाक्स अध्यक्ष पिरुलाला सिसोदिया, संयुक्त सचिव गोविंद सोनेर, संगठन मंत्री विजेंद्र रेकवाल, महामंत्री जीवन सिटोला, अजाक्स सचिव रमेश सिंदल, एम. एल. रेकवाल, अंबाराम मालवीय आदि उपस्थित थे। 














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...