बुदनी में महिला की आकस्मिक मृत्यु की जांच के लिए समिति गठित
सीहोर - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी में उपचार के लिए लाई गई महिला की आकस्मिक मृत्यु होने के प्रकरण की विस्तृत जॉच के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर चार सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया गया है। समिति को प्रकरण की तत्काल विस्तृत जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
इसे भी पढे - बस मे लगी भीषण आग, आग लगते ही चालक बस से कूद गया
इस समिति का अध्यक्ष जिला क्षय अधिकारी डॉ. जेडी कोरी को बनाया गया है। समिति में सदस्य जिला चिकित्सालय के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. आरके वर्मा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. मालती आर्य, सहायक ग्रेड-3 श्रीमती भारती श्रीवास्तव को बनाया गया है।
Comments
Post a Comment