राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये
भारत सागर न्यूज/इंदौर - राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल दो दिवसीय भ्रमण पर डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) आये। यहां वे डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जन्म स्मारक पहुंचे। यहां उन्होंने डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने जन्म स्मारक का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने स्मारक के संबंध में जानकारी भी ली।
इस अवसर पर डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जन्म स्मारक समिति के श्री राजेश वानखेड़े ने स्मारक के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 26 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे डॉ. बी.आर. अम्बेभडकर यूनिवर्सिटी ऑफ सोशल साइंस महू में आयोजित पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुवे। श्री पटेल इसी दिन दोपहर 1:10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा महू से उज्जैन के लिये रवाना होंगे।
इसे भी पढे - शिवसेना की मांग पर कलेक्टर द्वारा करवाई गई भौतिक जांच में हुआ खुलासा, गैल गैस लाइन के रिसाव से गई थी निर्दोष की जान
Comments
Post a Comment