कलेक्टर गुप्ता ने पोस्टल बैलेट व्यवस्था के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली
भारत सागर न्यूज/देवास - विधानसभा निर्वाचन-2023 में पोस्टल बैलेट व्यवस्था के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने पोस्टल बैलेट व्यवस्था के लिए विधानसभावार नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोस्टल बैलेट संबंधी जानकारी प्रतिदिन जिला मुख्यालय पर भेजे। पोस्टल बैलेट के लिए विधानसभावार नियुक्त नोडल अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी के सम्पर्क में रहे। पोस्टल बैलेट की जानकारी तत्काल भेजे।
यदि 02 दिसम्बर को पोस्टल बैलेट प्राप्त होता है तो पोस्टल बैलेट बीएनपी में 03 तारीख को सुबह 08 बजे से पहले भेजे। समय का विशेष ध्यान रखे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका मिमरोट, रिटर्निंग अधिकारीगण तथा पोस्टल बैलेट व्यवस्था के लिए विधानसभावार नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
इसे भी पढे - कलेक्टर सिंह ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
Comments
Post a Comment