मतदान करने प्रण दिलाते हुए किया जागरूक
भारत सागर न्यूज/देवास। विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाकर मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत खादी उत्पादन केंद्र, बालगढ़ स्थित नवांकुर संस्था दशमेश सोशल एण्ड एजुकेशनल सोसायटी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाते हुए आमजन को मतदान करने की शपथ दिलाते हुए मतदाता जागरूकता संबंधी ‘’सारे काम छोड दो’’, ‘’सबसे पहले वोट दो’’, ‘’खुद भी वोट करे दूसरों को भी प्रेरित करे’’ जैसे स्लोगनों के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया इस अवसर पर प्रबंधक शैलेन्द्र व्यास, दिनेश श्रीवास, रईस शेख, दीपक विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी सन्मीत सिंह खनूजा ने दी।
इसे भी पढे - मतदाता जागरूकता के लिए करनावद में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया मतदान का संदेश
Comments
Post a Comment