बैंक नोट प्रेस में मनाया गया संविधान दिवस




भारत सागर न्यूज/देवास। बैंक नोट प्रेस मुख्य द्वार के सामने स्थित डॉ. आंबेडकर उद्यान में रविवार को एससी, एसटी, ओबीसी कर्मचारी संघ द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक नोट प्रेस मुख्य महाप्रबंधक एस. महापात्रा व संयुक्त महाप्रबंधक नितिन कुमार दास उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया व संविधान कि प्रस्तावना का वाचन किया। 



उक्त कार्यक्रम में एससी, एसटी, ओबीसी कर्मचारी संघ अध्यक्ष दीपांकर गौतम,हरिसिंह जाटव, राजेश खाटिकमारे,/प्रकाश पाटिल,/दिनेश राठौर, राधेश्याम कुलथिया, विनय निकुंज, दीपक सेरावत, मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ इंटक, बीएमएस, एचएमएस, बीएनपी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी आदि के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अजय रेकवाल ने किया।आभार एससी एसटी ओबीसी कर्मचारी संघ अध्यक्ष दीपांकर गौतम ने माना। उक्त जानकारी अजय रेकवाल ने दी।















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...