कलेक्टर गुप्ता ने देवास और हाटपीपल्या में किया खाद आपूर्ति केन्द्रों का निरीक्षण
- केन्द्रों पर कमियां पाई जाने पर उपायुक्त सहकारिता श्री गोडरिया और महाप्रबंधक सीसीबी श्री पुरी का 05-05 दिन का वेतन काटने के दिये निर्देश
- खाद विक्रय केन्द्रों पर पानी, टेंट, बैठक व्यवस्था और अधिकारियों को खाद विक्रय मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
- जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भण्डार, किसान भाई अनावश्यक रूप भण्डारण न करें
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भण्डार कर किसानों को खाद विक्रय केन्द्रों से लगातार खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने देवास और हाटपीपल्या में खाद विक्रय केन्द्रों पर जाकर खाद विक्रय कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद विक्रय केन्द्रों पर कमियां पाई जाने पर उपायुक्त सहकारिता परमानंद गोडरिया और महाप्रबंधक सीसीबी परमजीत सिंह पुरी का 05-05 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने किसानों से चर्चा की उनकी समस्याओं को जाना और संबंधित अधिकारियों को खाद वितरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा देवास मण्डी में किसानों को खाद संबंधित जानकारी देने के लिए माईक उपयोग करें। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, उप संचालक कृषि आर.पी. कनेरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इसे भी पढे - सीरियल में लीड रोल में नजर आएंगी देवास की मानसी
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि खाद विक्रय केन्द्रों पर पानी, टेंट और बैठक व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें। किसानों को आने वाले दिनों के लिए टोकन अग्रिम रूप से वितरित कर दें, जिससे किसानों को परेशानी नहीं हो। किसान निश्चित दिनांक पर ही खाद लेने खाद विक्रय केन्द्रों पर पहुंचे। अधिकारी खाद विक्रय केन्द्रों पर प्रतिदिन जाकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान किसानों से कहा कि जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भण्डार है। किसान अनावश्यक रूप से परेशान न हो और यूरिया का अनावश्यक भण्डारण न करें। जिले में प्राप्त होने वाले उर्वरकों का अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उर्वरकों का वितरण कार्य किया जा रहा है।
यदि किसी भी प्रतिष्ठान पर उर्वरक अधिक दर पर विक्रय किया जाता है तो उसकी सूचना संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या संबंधित तहसीलदार को देवें। किसान यूरिया के उठाव के लिए अपनी भूमि की मूल ऋण पुस्तिका एवं आधारकार्ड साथ लेकर जावे। किसान यूरिया निर्धारित मूल्य 266.50 रूपये में ही ही उर्वरक क्रय करे। जिले में डबललॉक केन्द्र सभी सहकारी समितियों में यूरिया की आपूर्ति की जा रही है, जो किसान समिति के सदस्य हैं वे अपनी-अपनी समितियों से उर्वरक क्रय करें तथा शेष किसान जिले के डबललॉक केन्द्रों, विपणन सहकारी समिति एम.पी. एग्रो एवं निजी विक्रेताओं के यहां से उर्वरक क्रय कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment