जिला अभिभाषक संघ देवास का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न....
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला अभिभाषक संघ देवास का दीपावली मिलन समारोह मंगलवार को सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि जिला सत्र न्यायालय में स्थित संघ सभाकक्ष में सम्पन्न हुए मिलन समारोह में मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती निहारिका सिंह, विशेष जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेशचंद्र मिश्र, कुटुम्ब न्यायालय से श्रीमती सविता सिंह सहित समस्त न्यायाधीशगणों ने हिस्सा लिया।
समारोह में संघ अध्यक्ष सूर्यवंशी ने अपने विचार रखते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संघ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, सह सचिव नीलेश वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल, पुस्तकालय सचिव लोकेन्द्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक उपस्थित थे। संचालन सचिव चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने किया। अंत अल्पाहार के साथ समारोह का समापन हुआ।
इसे भी पढे - शौर्य दिवस से शुरू होगा टेकरी पर महाआरती का सिलसिला
Comments
Post a Comment