ट्रैक्टर ट्राली पर तेज आवाज में डेक बजाने की बात पर दो पक्षों में फायरिंग हो गई....
मुरैना - तेज आवाज मे डेक बजाने की बात को लेकर दो पक्षों मे फायरिंग हुई। इस घटना मे एक युवक को गोली लगने से उसकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को देर रात को दिमनी थाना क्षेत्र के रामपुरा गाँव मे हुई। बताया जा रहा है कि रथौल का पुरा गाँव निवासी ऐदल सिंह गुर्जर और कचनोधा गांव के पूर्व सरपंच श्यामू सिंह तोमर अवैध रेत का कारोबार करते हैं।
इस बात को लेकर दोनों मे काफी समय से विवाद चल रहा था। ऐदल सिंह गुर्जर ट्रैक्टर ट्राली पर रात 9 बजे के आसपास तेज आवाज में डेक बजाते हुवा कचनोधा गांव से निकला, इस बात से श्यामू सिंह तोमर और ऐदल गुर्जर से विवाद हो गया। कुछ ही देर मे उयः विवाद इतना बाद गया की दोनों पक्षों ने फायरिंग शुरू कर दी। फ़ौरीनग मे ऐदल सिंह पिता आसाराम गुर्जर उम्र 33 वर्ष को गोली लगी ओर ऐदल सिंह की मौके पर मौत हो गई। फायरिंग होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरा गांव पुलिस छावनी बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी श्यामू सिंह तोमर की तलाश कर रही है।
इसे भी पढे - मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सिद्धनाथ घाट माँ नर्मदा के तट पर दीप जलाये एवं रांगोली बनाई
Comments
Post a Comment