हिन्द फौज सैनिकों ने 7 गोल्ड, 3 सिल्वर व 2 ब्रोन्ज मैडल जीते, जीत की खुशी शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधा रोपन कर मनाई
भारत सागर न्यूज/देवास। हिन्द फौज सैनिकों ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 7 गोल्ड, 3 सिल्वर व 2 ब्रोन्ज मैडल जीते। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि फर्स्ट इंटर स्कूल टैलेंट सर्च एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सिंथेटिक ट्रैक पर 23 एवं 24 नवंबर को आयोजित हुआ। जिसमें देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं हिन्द फौज सैनिकों ने 7 गोल्ड, 3 सिल्वर व 2 ब्रोन्ज मेडल जीतकर देवास का नाम रोशन किया। 800 मीटर में गोल्ड मुस्कान राजपुत, 200 मीटर में गोल्ड एवं 400 मीटर सिल्वर रूपाली मालवीय, 400 मीटर गोल्ड एवं 200 मीटर सिल्वर एवं लोगं जम्प सिल्वर पूनम सविता, 400 मीटर गोल्ड, 200 मीटर गोल्ड मयंक तामोड, हैमर थ्रो गोल्ड भक्ति सोलसे, 100 मीटर ब्रोन्ज़ हिमानी लोधी, 100 मीटर ब्रोन्ज एवं शॉट पूट गोल्ड अनिता वसुनिया ने जीता। प्रतियोगिता में हिमांश सिसोदिया, लवेश अनिकेत सोलंकी, इशा सोलंकी, लक्ष्य भाट, कृष्णा प्रजापत, विशाल श्रीवास्तव, बच्चो ने भाग लिया।
हिन्द फौज की मुहीम हर घर सैनिक-हर घर पौधा के तहत जीत की खुशी को शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधा लगाकर मनायी। इस उपलब्धि पर देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव अनिल श्रीवास्तव, हिन्द फौज संचालक एवं देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष कुमेर सिंग वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढे - राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये
Comments
Post a Comment