जिले की चारो विधानसभा में मतगणना के लिए 68 टेबलों पर कुल 202 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी
सीहोर/रायसिंह मालवीय - विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को होगी। मतगणना के लिए जिले की चारो विधानसभाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। बुधनी और आष्टा में मतगणना के लिए 17-17 टेबले लगाई जाएगी तथा इछावर और सीहोर में मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएगी।
इसे भी पढे - सीहोर के थाना जावर के अंतर्गत मेतवाड़ा गाँव के पास मोटर साईकिल के टायर मे साड़ी फँस जाने से गिरकर घायल हुई महिला
इसके साथ ही पोस्टल बैलेट के लिए एक-एक टेबल अलग से लगाई जाएगी। चारो विधानसभाओं की मतगणना के लिए 62 टेबलों पर कुल 186 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही चारो विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 4 टेबलो पर कुल 16 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस दौरान 20 अधिकारी-कर्मचारी रिजर्व में रहेंगे।
Comments
Post a Comment