घायल ड्रायवर के ऑपरेशन हेतु ऑल इंडिया ड्राइवर कल्याण संघ भारत ने की 50 हजार रुपए की सहायता
भारत सागर न्यूज/देवास। ऑल इंडिया ड्राइवर कल्याण संघ भारत के देवास जिले के सदस्य का विगत दिनों एक्सीडेंट होने पर संघ द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई। संघ के प्रदेशाध्यक्ष जीवन सिंह परिहार एवं देवास जिलाध्यक्ष सुभाष पुरी गोस्वामी ने बताया कि टोंकखुर्द तहसील के ग्राम रंधनखेडी निवासी पवन कुमार पटेल वाहन चलाते समय गिर गए थे। जिसस उनके दोनो पैर फेक्चर हो गए।
इसे भी पढे - कलेक्टर ने निर्वाचन के कार्य में गंभीर लापरवाही के कारण तराना के सेक्टर अधिकारी मरमट से लिखित में जवाब तलब किया है
ड्रायवर पवन पटेल की वाहन मालिक द्वारा किसी प्रकार की सहायता नही की गई। पवन पटेल की आर्थिक स्थिति काफी खराब होने के कारण ऑल इंडिया ड्राइवर कल्याण संघ के सदस्य मदद के लिए आगे आए और संघ के समस्त ड्रायवरों ने मिलकर पवन पटेल को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भेंट करते हुए पैरो का ऑपरेशन कराया। साथ ही संघ ने आगे भी आर्थिक मदद करने का भरोसा दिलाया।
इसे भी पढे - मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित
घायल पवन का इलाज इंदौर के इंडेक्स अस्पताल में चल रहा है। ड्रायवर संघ द्वारा की गई आर्थिक मदद से पवन पटेल शीघ्र ही अपने पैरो पर पुन: खड़े हो सकेंगे। इस दौरान ड्रायवर संघ के उज्जैन जिलाध्यक्ष दिनेश परिहार, सीहोर जिलाध्यक्ष जगदीश गोस्वामी, दीपक चौरसिया, संजय कुशवाहा, बब्लू पटेल, शाहरूख पटेल, रूपेश यादव, दिनेश पटेल सहित अन्य चालक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment