यातायात पुलिस की कार्यवाही, 43 चालान में 17300 का समन शुल्क जप्त



भारत सागर न्यूज/सीहोर - माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 20-11-2023 से 10-01-2024 तक यातायात नियमों के प्रति एवं दोपहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण न करना एवं चार पहिया वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई एवं जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका प्रमुख उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में प्रत्येक आमजन को जागरूक करना है, जिससे हर व्यक्ति यातायात नियमों के प्रति जागरूक हों और उनका पालन करे जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। 



पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आज दिनांक 22.11.2023 को पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा सभी पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल पंप संचालक से समन्वय कर सभी वाहन चालकों से अपील की कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं पीलियन राइडर भी हेलमेट हेलमेट अवश्य लगाएं और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं पेट्रोल पंप संचालकों को समझाइश दी की पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बैनर के माध्यम से बताएं कि पेट्रोल व डीजल लेने आने वाले वाहन चालक यदि हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर आएंगे तो ही उनको पेट्रोल डीजल दिया जावेगा। 



यातायात पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों को पुष्प देकर प्रोत्साहित किया ,एवं चौराहों पर सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की  अपील की गई। वहीं दूसरी ओर जिन वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया एवं सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई करते हुए 43 चालान बनाए गए जिनसे कुल 17300 रुपए समन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस का यह जागरूकता अभियान  एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। यातायात पुलिस के इस जागरूकता अभियान एवं चालानी कार्रवाई में यातायात थाने का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। 















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में