जिले में आबकारी विभान ने पटाड़ी से बरोठा रोड़ पर महिंद्रा मैक्स कार से 30 पेटी बियर बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
- कार्यवाही में जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत 3 लाख 57 हजार 600 रुपए
भारत सागर न्यूज/देवास - विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इसी कडी में आबकारी विभाग द्वारा बुधवार को आबकारी वृत्त देवास (ब) में मुखबिर सूचना के आधार पर पटाडी से बरोठा रोड़ एक महिंद्रा मैक्स कार की तलाशी लेने पर 30 पेटी बीयर कुल मात्रा 234 बल्क लीटर बरामद हुई, जो अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी।
कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य 3 लाख 57 हजार 600 रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी.पी. सिंह, आबकारी आरक्षक नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, सैनिक केदार चौधरी, अनिल शामिल थे। देवास जिले आबकारी विभाग द्वार इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
इसे भी पढे - आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 3 प्रकरण किए दर्ज
Comments
Post a Comment