खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव 23 को, 56, भोग के साथ होंगे पवित्र ज्योत दर्शन
भारत सागर न्यूज/देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर में खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव 23 नवम्बर देव उठनी एकादशी पर मनाया जायेगा। बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार फूल बंगले मे होगा। 56 भोग लगाया जायेगा। पवित्र ज्योत दर्शन की विशेष व्यवस्था रहेगी।
बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर 51 किलो का केक का भोग भी लगाया जायेगा। मन्दिर के पट पूरे दिन खुले रहेंगे। बाबा श्याम की महाआरती होगी व तोफीयो, गुलाब की पंखुडिय़ों के साथ जन्मोत्सव मनाया जायेगा। उक्त जानकारी मन्दिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल व ओम बंसल ने दी।
इसे भी पढे - ट्रक चालक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, 2 की मौत
इसे भी पढे - तेज रफ्तार में आ रहे आटो ने चौराहा पार कर रहे स्कूटर सवार व्यापारी की स्कूटर को टक्कर मारी
Comments
Post a Comment