20 वर्ष बाद गौ माता ने दिया बछडे को जन्म तो ग्रामीणों के साथ परिवार ने मनाई दिवाली

  •  20 वर्ष पूर्व दिवाली के दिन पति-पत्नी के निधन हो जाने पर नहीं मना रहे थे दिवाली 



भारत सागर न्यूज/देवास। चंदाना में 20 वर्ष पूर्व ग्राम के भेरू सिंह पवार का पहली दिवाली तो दूसरी दिवाली पर पत्नी शैतान बाई पवार का निधन हो गया था। उनके निधन हो जाने पर अपशकुन के तौर पर 20 वर्षों से परिवार के लोग दिवाली नहीं मना रहे थे। समाजसेवी मोहन सिंह चंदाना ने बताया कि रविवार को दीपावली के दिन  शैतान सिंह पवार के घर गो माता ने बछड़े को जन्म दिया तो अपशगुन खत्म हो गया। 



गौ माता के बछड़े के जन्म देने की खबर लगते ही ग्रामीणों में एवं परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई मिठाई बांटी गई व गौ माता की आरती उतारकर  पूजा की गई। इस अवसर पर पवन सिंह पवार, उदय सिंह, उमराव सिंह ,भगवान सिंह पवार, संजय सिंह, बालूसिंह पवार, तके सिंह, ईश्वर सिंह, दिलीप सिंह तंवर, दरबार सिंह तंवर, महेंद्र सिंह पवार, माता बहनों समाजसेवियों सहित सैकड़ो ग्रामीणजन उपस्थित थे। यह जानकारी ठा. मोहन सिंह चंदाना ने दी।















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में