जिले में 2 हजार 165 दिव्यांग एवं बुर्जुग मतदाता करेंगे घर से मतदान.....
देवास जिले में बुजुर्ग और दिव्यांगों के मतदान का सिलसिला जारी, 8 नवंबर तक घर-घर जाकार कराई जायेगी वोटिंग
भारत सागर न्यूज/देवास। 07 नवम्बर 2023/ जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश अनुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिले में 02 हजार 165 दिव्यांग एवं बुर्जुग मतदाताओं द्वारा घर से मतदान करने का विकल्प चुना गया है। मतदान की प्रक्रिया सोमवार 6 नवंबर से प्रारंभ हो गई है। इनके मतदान का सिलसिला 08 नवंबर तक जारी रहेगा। सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग कराई जा रही है।
Comments
Post a Comment