11वीं जूनियर, सब-जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के लिए टीम बिहार रवाना





भारत सागर न्यूज/देवास। पटना बिहार के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली 11वी जूनियर, सब-जूनियर पेंचक सिलाट नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की पेंचक सिलाट टीम  रवाना हुई। उक्त जानकारी देते हुए पेंचक सिलाट एसोसिएशन - मप्र अध्यक्ष अबरार अहमद शेख एवं सचिव अभय श्रीवास ने बताया कि पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र के 10 जिलों के 65 खिलाड़ी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।



देवास के चयनित खिलाड़ी के नाम अर्शी सोमानी, यार्णिका वर्मा, हर्षिल पटेरिया, जागृति योगी, वैष्णवी झाला, महिमा पटेल, रौनक चौहान, जान्हवी सरकार, वैष्णवी सूर्यवंशी, गोरी सोनी, मीत प्रजापति आयुष पटेल अंशु पटेल, जीत वढेर, देव रघुवंशी, मनीष विश्वकर्मा, यश चौहान, आर. आर्य सिवास्वामी, अमर प्रताप सिंह कुशवाहा, आर. क्रिश अन्नामलाई, धैर्य पांडे है। मप्र टीम के कोच अभय श्रीवास, लक्ष्मी मालवीय, रोहित श्रीवास, मैनेजर अतुल मीणा, हिमांशु शर्मा और प्रतियोगिता में निर्णायक टीम में भूमिका जैन,विनीता रैकवार,सरिता लोधी,अजय कैला शामिल रहेंगे। 


टीम की रवानगी पर उत्कृष्ट विद्यालय में खिलाडिय़ों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल खुशहाल, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सोमानी, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर (खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास), पेंचक सिलाट एसोसिएशन म.प्र. अध्यक्ष अबरार एहमद शेख, सचिव अभय श्रीवास, कोषाध्यक्ष संदीप जाधव, पवन यादव,ओर समस्त खिलाड़ी और पालकगण ने शुभकामनाएं और बधाई दी।
















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में