11वीं जूनियर, सब-जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में मप्र को मिला 20 स्वर्ण पदक के साथ तीसरा स्थान




भारत सागर न्यूज/देवास। पटना बिहार के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली 11वी जूनियर, सब-जूनियर पेंचक सिलाट नेशनल चैंपियनशिप जो दिनांक 23 से 26 नवंबर 2023 को संपन्न हुई । पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र अध्यक्ष अबरार अहमद शेख एवं सचिव अभय श्रीवास ने बताया कि पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के 66 खिलाड़ियों ने इस राष्ट्रीय पेंचक सिलाट जूनियर प्रतियोगिता मे भाग लिया और अलग अलग वर्ग समूह और सेनी इवेंट्स में 20 स्वर्ण, 11 रजत और 16 कांस्य पदक जीतकर पूरे भारत वर्ष में मध्य प्रदेश को जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस टीम के बालक वर्ग के कोच अभय श्रीवास मैनेजर हितेंद्र दांडे,बालिका वर्ग में कोच रोहित श्रीवास मैनेजर लक्ष्मी मालवीय थी। मध्य प्रदेश से भारतीय निर्णायक दल  में भूमिका जैन, विनीता रायकवार, सरिता लोधी शामिल थे।



विजेता  खिलाड़ी के नाम फाइट में वैष्णवी मालवीय भोपाल,जान्हवी सरकार देवास स्वर्ण पदक,इस्माइल हुसैन उज्जैन,रिद्धिमा दांडे शिवपुरी, वैश्णवी सूर्यवंशी, हर्षिल पटेरिया देवास,खुशी हरारे उज्जैन,नीति राजपूत रायसेन,कनिष्का लोधी रायसेन,अभिषेक सिंह रीवा,यशराज सिंह रायसेन,प्रवीर सोलंकी झाबुआ,महक लोनवंशी रायसेन,धैर्य पांडे देवास,आर्यन तिवारी सतना,सोमेश तोमर रायसेन,वैष्णवी झाला देवास,अंजली बरेला सिहोर,पूर्वांशी विरह इंदौर ने कांस्य पदक जीता। सेनी इवेंट्स में  अर्शी सोमानी, यार्णिका वर्मा,वैष्णवी झाला,वैष्णवी सूर्यवंशी, अंशु पटेल,आयुष पटेल  ने स्वर्ण पदक,अराना पुरोहित,तन्वी चौहान ने कांस्य पदक जीता , सोलो इवेंट्स में दक्ष पाठक ने स्वर्ण पदक इंदौर, हर्षिल पटेरिया देवास ने रजत पदक,कुशल जाट ,पूर्वांशि विरहे इंदौर ने कांस्य पदक जीता,



टुंगल में अंशु पटेल, हर्षिल पटेरिया  देवास ने स्वर्ण पदक, आर. क्रिश अन्नामलाई, आर.आर्य शिव स्वामी देवास, रिद्धिमा दांडे शिवपुरी,जागृति कुशवाहा जबलपुर ने रजत पदक जीता, रेगूं इवेंट्स में दक्ष पाठक,शिवेश सिंह,मानविक गोलापुरी इंदौर,अंशु पटेल, आयुष पटेल, जीत वधेर,जागृति योगी, महिमा पटेल,रौनक चौहान ने स्वर्ण पदक जीता। मध्य प्रदेश टीम की इस अभूतपूर्व सफलता पर खिलाडिय़ों को जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल खुशहाल, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सोमानी, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर (खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास), पेंचक सिलाट एसोसिएशन - म.प्र. के अध्यक्ष अबरार एहमद शेख,  सचिव अभय श्रीवास, कोषाध्यक्ष संदीप जाधव, पवन यादव,ओर समस्त खिलाड़ी और पालकगण ने शुभकामनाएं और बधाई दी।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में