Yes Bank स्टॉफ ने रोपे सौ फलदार पौधे।
भारत सागर न्यूज/देवास/मोहन वर्मा । यस बैंक की देवास शाखा द्वारा सहयोगी संस्था संकल्प सेतु के साथ मिलकर औद्योगिक शेत्र में सौ से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण के साथ स्टाफ के कर्मचारियों द्वारा इनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया ।
बैंक के शाखा प्रबंधक नीलेश सूर्यवंशी ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत बेहतर पर्यावरण के लिए समस्त स्टाफ द्वारा एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा मेंटेन किए जा रहे। पर्यावरण पार्क में सौ से अधिक पौधों का रोपण किया गया। बैंक स्टॉफ द्वारा इस अवसर पर इन पौधों को आगामी तीस वर्षों तक संरक्षित करने और देखरेख करने का संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी मोहन वर्मा, उद्योगपति संजय तलाटी, संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन के किशोर असनानी के साथ बैंक के अनुराग सोनी, शुभम द्विवेदी, मोक्ष जैन, मोहित राठौड़, प्रगति रघुवंशी तथा अंकित चौहान उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment