समूह लोन लेने वाले लोग हो जायें सावधान, ठग कर सकते हैं व्यवधान ! गरीब महिलाओं से लोन के नाम पर करता था ठगी .... पुलिस ने धरदबोचा ! People taking group loans should be careful, fraudsters can cause trouble! Used to cheat poor women in the name of loan... Police caught him!

  • गरीब महिलाओं को कहता था माईक्रोफायनेन्स महिला समूह से लोन दिलावायेगा 
  • बैंक के बाहर ले जाकर रुपये लेता था आरोपी 
  • ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने धरदबोचा 
  • अलग-अलग आवेदनों पर पुलिस की कार्यवाही 
  • लोन प्रोसेसिंग करने का बोलकर शाखा के अन्दर गया और फिर बातो में उलझाकर वापस आने का बोलकर फरार हो गया
  • अन्य स्थानों के लिये जांच जारी ... 



माइक्रोफायनेंस के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग-अलग आवेदनों पर जांच कर कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 20जुलाई 2023 को बकरी पुल सीहोर निवासी आवेदिका द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट की जिसमें उसके व अन्य 14 महिलाओं के साथ एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा माइक्रो फायनेन्स महिला समूह में लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का उल्लेख था। ततकालीन वह युवक यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा सीहोर की शाखा के बाहर महिलाओं को ले गया और इन महिलाओ के दस्तावेज और प्रत्येक महिला से 3200/- रुपये  लेकर लोन प्रोसेसिंग करने का बोलकर शाखा के अन्दर गया और फिर बातो में उलझाकर वापस आने का बोलकर फरार हो गया । इसी प्रकार से इन 15 महिलाओ से कुल 48000/- रुपये लेकर उक्त आरोपी फरार हो गया । उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 511/23 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।  विवेचना के इसी क्रम में पुलिस लगातार आरोपी अज्ञात की तलाश कर रही थी । साथ ही 28 सितंबर को भी  ग्राम शाईस्ता खेडी, खजूरी सडक भोपाल निवासी फरियादिया ने भी इसी प्रकार का कोतवाली में आवेदन दिया था कि उसके व अन्य 06 महिलाओ को माइक्रोफायनेन्स महिला समूह में लोन दिलाने का बोलकर एक अज्ञात आदमी पंजाब एंड सिन्ध बैंक सीहोर शाखा में लेकर आया और दस्तावेज तथा लोन प्रोसेसिंग के 3200/- रुपये लेकर बातो में उलझाकर कुल 06 महिलाओ से 19200 रुपये ठग लिये । रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 737/23 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

खबर यह भी - MP Election 2023 : एसएसटी टीम ने चांदी की 5 ईंटों के साथ बड़ी मात्रा में नगद और सोने की चेन की जप्त !

       चार सौ बीसी के इन प्रकरणों में कुल 21 गरीब महिलाओ के साथ हुई 67200/- रुपये की इस ठगी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा लगातार आरोपी को पक़डने हेतु निर्देश दिए जा रहा था । इसी क्रम में अति.पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में लगातार पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी मदद से आरोपी की पतारसी के प्रयास किये जा रहे थे ।  इसी कड़ी में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी फिर से इसी प्रकार की ठगी करने की नियत से ग्रामीण क्षेत्र में घूम रहा है । उक्त सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर ग्राम इमलिया भोपाल से आरोपी राजकुमार पिता गणेश राम अहिरवार उम्र 28 साल निवासी ग्राम इन्दरवास थाना ग्यारसपुर विदिशा हाल ग्राम इमलिया भोपाल को गिऱफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपी राजकुमार से पूछताछ में उसने घटना स्वीकार की है तथा उस पर चढे कर्जे एवं शौक पूरा करने के लिए ठगी की वारदात करना बताया है । आरोपी राजकुमार से 5000/- रुपये नगदी एवं ठगी से पैसो से भरी गयी लोन की ईएमआई की रसीदे एवं ठगी के पैसो से लिया गया मोबाईल फोन एवं मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है । इस प्रकरण में मप्र पुलिस के उनि मनोज मालवीय, प्रआर विक्रम  रघुवंशी, आर.चन्द्रभान सेन, प्रआर योगेश भावसार,आर.सुशील साल्वे सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा । 












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग