MP Election 2023: Dewas- कितने सोनकर, कितने वर्मा और कितने डबल ? जानिये कितने लोगों ने कहां से भरे फार्म ? 2 नवम्बर को है नाम वापसी की आखरी तारीख
विधानसभा निर्वाचन 2023ः देवास जिले में नाम निर्देश पत्र प्राप्ति की अंतिम दिनांक तक कुल 45 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को, वापसी की अंतिम तारीख 02 नवंबर
भारत सागर न्यूज, देवास। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा निर्वाचन-2023 कार्यक्रम अंतर्गत देवास जिले में 30 अक्टूबर तक निर्देशन पत्र प्राप्त किये गये। नाम निर्देश पत्र प्राप्ती की अंतिम दिनांक तक जिले में कुल 45 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है।
नाम निर्देश पत्र प्राप्ती की अंतिम दिनांक तक विधानसभा सोनकच्छ-170 में 11 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है। जिसमें डॉ. राजेश सोनकर पिता स्व. नानकचंद सोनकर, सज्जन सिंह वर्मा पिता स्व. बेनीप्रसाद वर्मा, बाबुलाल चौहान पिता नन्दराम, प्रहलाद सिंह पिता मंदरूप सिंह, कैलाश कलेशरिया पिता रतनलाल कलेशरिया, दरियावसिंह मालवीय पिता मंदरूप सिंह, सज्जन सिंह पिता मंदरूप सिंह, अभय वर्मा पिता फतेसिंह वर्मा, राजेन्द्र वर्मा पिता गुलाबचंद वर्मा, राकेश सोनकर पिता स्व. सोहनलाल सोनकर और राजेश सोनकर पिता स्व. हुकुमचंद सोनकर द्वारा नाम निर्देश जमा किया गया है।
विधानसभा देवास-171 में 08 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। विधानसभा देवास से गायत्री राजे पवार, प्रदीप चौधरी, रविन्द्र बोडाना, कुन्दन, राजुल श्रीवास्तव, चाना ज्ञानेश, राजेन्द्र, श्रवण सिंह द्वारा नाम निर्देश जमा किया गया है।
विधानसभा हाटपीपल्या-172 में 09 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें मनोज चौधरी, राजवीर सिंह बघेल, नरेन्द्र गुप्ता, सूरजसिंह, विनोद, मुकेश सोनगरा, देवराज रावत, जहुर खां, सादिक पटेल द्वारा नाम निर्देश जमा किया गया है।
विधानसभा खातेगांव-173 में 11 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें दीपक जोशी, आशीष शर्मा, महेन्द्र सिंह, अनिल, आसाराम, गोकुल, मुकेश, मदनलाल, नर्मदा प्रसाद, मुबारिक खां, ओमप्रका, द्वारा नाम निर्देश जमा किया गया है।
विधानसभा बागली-174 में 06 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें गोपाल भौसले, मुरली भॅवरा, मुकेश रावत, शेरसिंह भुरिया, सूर्यप्रकाश, अर्जुनसिंह द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 02 नवंबर नियत की गई है। 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 03 दिसंबर को कराई जाएगी।
Comments
Post a Comment