MP Election 2023 : एसएसटी टीम ने चांदी की 5 ईंटों के साथ बड़ी मात्रा में नगद और सोने की चेन की जप्त ! SST team seized 5 silver bricks along with a large amount of cash and gold chain.


  • सांची में एसएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई
  • जप्त की गई 2132210 रु नगद राशि, सोने के चेननुमा दो आभूषण और चांदी की 5 ईट शामिल 







आगामी समय में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेशभर में एसएसटी पाईंट बनाये गये हैं। इसी एक पाईंट पर रायसेन जिले में एसएसटी टीम  ने बड़ी कार्यवाही की है। रायसेन जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सांची में बनाए गए एसएसटी चेक प्वाइंट पर एसएसटी टीम द्वारा वाहन क्रमांक MP40 CA 7058 Eco sport  की जांच के दौरान वाहन चालक आकाश जैन के पास से 21 लाख 32 हजार 210 रुपए नगद राशि, सोने के चेन नुमा दो आभूषण और चांदी की पांच ईट जप्त की गई है। फिलहाल टीम ने उक्त सामग्री को जप्त कर जांच शुरु कर दी है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 की घोषणा के साथ ही रायसेन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। रायसेन जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा एसएसटी तथा एफएसटी टीम गठित की गई हैं। सम्पूर्ण जिले में एसएसटी की 20 टीमें तथा एफएसटी की 21 टीमें निर्वाचन आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद सतत् कार्य कर रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा उक्त प्रकरण के बारे में आयकर विभाग को अवगत कराया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री दुबे के निर्देश पर सांची विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा यह कार्रवाई करवाई गई।   












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !