वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की चेतक सवार आकर्षक प्रतिमा का अनावरण, महाराणा प्रताप के वंशज पंहुचे देवास | Lakshyaraj singh mewar| Dewas | Maharana Pratap 's Statue


महाराणा प्रताप जी की आन,बान व शान की प्रतिक चेतक सवार प्रतिमा का हुआ अनावरण








देवास।
 सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की आन,बान व शान की प्रतिक 24 फीट चेतक सवार प्रतिमा का अनावरण भोपाल चौराहे पर मुख्य अतिथी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज महाराज कुमार साहिब डॉ. लक्ष्यराजसिह मेवाढ उदयपुर के द्वारा विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार की अध्यक्षता मे एवं विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिह पवार, महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, एवं देवास शहर व जिले से पधारे राजपूत सरदारो के विशेष आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व अतिथीयो द्वारा महाराणा प्रातप जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ.लक्ष्यराजसिह मेवाढ ने अपने उद्बोधन मे कहा कि महाराणा प्रताप जी ने अपना जीवन देश की एकता व अखण्डता की खातिर न्यौछावर कर दिया, उन्होने घास की रोटी खाकर भी हार नही मानी। ऐसे वीर योद्धा की प्रतिमा का अनावरण मालवा की माटी मॉ चामुण्डा की नागरी देवास शहर मे करने का हमे अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिए हमे गर्व है। विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कर हम गौरान्वित हैं। विधायक ने कहा कि प्रतिमा अनावरण होने से भोपाल चौराहा से निकलने वाले राहगीर व शहर के नागरिक महाराणा प्रताप के बलिदान का स्मरण करेगें। विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिह पवार ने कहा कि महाराणा प्रताप जी ने अपने व अपने समाज की आन,बान, शान के लिए अपने प्राणो की आहूति दी है। उनकी प्रतिमा का हम ससम्मान अनावरण कर हम उनका स्मरण कर रहे है। सभापति रवि जैन के द्वारा अपने मुखार्विन्द से मुख्य अतिथी एवं अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि भारत माता के लिए अपना पूरा जीवन देश को समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण करने का हमे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिसके लिए हम देवास व जिले के वीर सरदारो को शुभकामनाऐं देते हुए धन्यवाद देते है। 


विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम परिषद के प्रथम सम्मेलन मे ही विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के निर्देश पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाये जाने का संकल्प पारीत कर आज उनकी प्रतिमा के अनावरण मे हम सब एकत्रित होकर अपने आप को गौरान्वित महसुस कर रहे है। हमारी परिषद सौभाग्यशाली है कि जिसे यह पुनीत कार्य करने का हमे अवसर मिला जिसमे वीर शिरोमणि महाराण प्रताप की प्रतिमा के अनवारण के साथ ही सर्व ब्राहम्ण समाज के आराध्य राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी मंगलवार को करने जा रहे है। राजपूत समाज एवं मंच पर उपस्थित राजपूत सरदारो की ओर से राजपूत सरदार भारतसिह पटलावदा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि स्वर्गीय श्रीमंत महाराज तुकोजीराव पवार ने महाराण प्रताप की प्रतिमा लगाये जाने की घोषणा की थी जो आज विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा प्रतिमा का अनावरण कर की गई घोषणा पूरी की। श्री पटलावदा ने विधायक श्रीमंत पवार को एवं महापौर श्रीमती अग्रवाल, सभापति श्री जैन एवं निगम परिषद एवं निगम परिवार को धन्यवाद देते हुए आभार माना। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं राजपूत समाजजन एवं अन्य सभी शहरवासी हजारो की संख्या मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सारगर्भित संचालन राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव ने किया।  


 









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में