नवरात्रि के जुलूस निकलने के पश्चात निगम द्वारा चलाया जा रहा है सफाई अभियानl
- जुलूस मार्गो पर सफाई मित्रों द्वारा सफाई की जाकर कचरा एकत्रित किया जा रहा है l
भारत सागर न्यूज/ देवास - नवरात्रि के 9 दिन पूरे होने पर 25 अक्टूबर बुधवार को शहर के प्रमुख मार्गो से निकल रहे जुलूस के दौरान नगर निगम द्वारा सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें जुलूस के मार्गो पर जुलूस निकलने के पश्चात अनुपयोगी कचरा एकत्रित कर साफ सफाई की जा रही है।
इसे भी पढे - नम आंखों से दी नगर वासियों ने मां जगदंबे को विदाई, जगह जगह लोग करते रहे जुलूस का घंटो इंतजार......
आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि नवरात्रि में माताजी के विसर्जन हेतु कालू खेड़ी तालाब पर संपूर्ण व्यवस्थाएं निगम द्वारा सुचारू रूप से की गई है। जुलूस मार्ग पर जुलूस निकलने के पश्चात निगम की टीम द्वारा सफाई अभियान चलाकर सफाई भी की जा रही है।
Comments
Post a Comment