मतदाता जागरूकता रेली निकाली गई Voter awareness rally was taken out.
भारत सागर न्यूज/देवास - निर्वाचन 2023 के अंतर्गत स्विप गतिविधि के तहत मतदाताओं को जागरुक किए जाने के लिए आयुक्त रजनीश कसेरा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता रैली नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से एवं सामाजिक संस्थाएं एवं अशासकीय शासकीय स्कूलों के पदाधिकारी गणों के साथ बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली को हरी झंडी निगम उपlयुक्त देवबाला पीपलोनिया द्वारा दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।
बाइक रैली स्थानीय सयाजी गेट सेआरंभ होकर एमजी रोड होते हुए प्रमुख मार्गो से होते हुए नाहर दरवाजा से भोपाल चोराहा होते हुए रैली का नगर निगम में समापन किया गया। रैली में उपायुक्त एवं स्वीप गतिविधि के नोडल पुनीत शुक्ला उपायुक्त लता अग्रवाल सहायक यंत्री जगदीश वर्मा कार्यालय अधीक्षक अशोक उपाध्याय स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया सहायक यंत्री दिनेश चौहानप्रवीण पाठक विकास सांगते अनिल खरे ओम प्रकाश पथरोड भूषण पवार सहित पुलिस प्रशासन एवं निगम अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।
इसे भी पढे - मतदाता जागरूकता के लिए देवास में निकाली बाईक रैली।
Comments
Post a Comment