Video - कवि सम्मेलन के साथ हुआ Dewas में भव्य कालोनी #श्री_राधेश्याम_प्राईम का शुभारंभ।
भारत सागर न्यूज/देवास - शहर की मुख्य सड़कों से जुड़ी कालोनी श्री राधेश्याम प्राइम का भव्य शुभारंभ रविवार को हुआ। शुभारंभ के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व विख्यात कवियों ने समां बांधा। गौरतलब है कि श्री राधेश्याम प्राइम सनशाईन ग्रुप का देवास में दूसरा प्रोजेक्ट है। ग्रुप के सदस्यों के अनुसार आगामी समय में और भी प्रोजेक्ट देवास में लांच करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि सनशाईन ग्रुप के अन्य शहरों में भी कई बड़े प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं। कालोनी के इस शुभारंभ में रात्रिकालीन विद्युत सज्जा के साथ कवि सम्मेलन का आनंद लेने भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कवि सम्मेलन में प्रमुख रुप से प्रसिध्द कवि डॉ. हरिओम पंवार, हास्य कवि शंभू शिखर, कविता तिवारी, मुमताज नसीम, अमित शर्मा, अमन अक्षर और महेन्द्रसिंह पंवार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रसिध्द कवि शशिकांत यादव ने किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्चलन किया गया। साथ ही मुमताज नसीम द्वारा मॉ सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कवि सम्मेलन का आनंद लेने के लिये देवास महाराज विक्रमसिंह पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव मौजूद रहे। सनशाईन ग्रुप के राधेश्याम पटेल जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
Comments
Post a Comment