सराफा व्यापारी पर की गई कार्यवाही के विरोध में व्यापारी पहुंचे एसपी व कलेक्टर के पास, सौंपा ज्ञापन......
मामले की निष्पक्ष जांच कर व्यापारी के माल को मुक्त करे, अन्यथा सराफा व्यापारी करेंगे हड़ताल
भारत सागर न्यूज/देवास। सराफा व्यापारी के जेवर एवं चांदी-सोना के माल को दुकान के सामने से पुलिस द्वारा जप्त किए जाने के विरोध में सराफा व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले देवास नगर के समस्त सराफा व्यापारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां एसपी एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि सराफा व्यापारी दत्तात्रेय को 18 अक्टूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आचार संहिता में शहर की सीमा के बाहर किसी भी प्रकार के आवागमन करने पर विधिवत दस्तावेज के माध्यम से कार्य किया जा सकता है जो कि आचार संहिता के नियम में उल्लेखित है। शहर में यदि व्यापारी द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर आभूषण सोना चांदी या नगदी ले जाने का काम किया जा रहा है तो यह कोई गैर कानूनी कार्य नहीं है। क्योंकि सराफा कारोबार में माल लेना एवं देना एक वैधानिक प्रक्रिया है। इसी प्रक्रिया के तहत व्यापारी अपने घर से चांदी, सोना एवं नगदी का आदान-प्रदान करने दुकानदारों के पास जा रहा था।
यह अपराध नही, बल्कि व्यापार करने की एक प्रक्रिया है। जिस व्यापारी को पुलिस ने पकड़ा उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई। यह व्यापारी सराफा बाजार के कई व्यापारियों का सोना एवं चांदी खरीदी करने के उपरांत गलाने आता है। जो कि एक व्यापारी ना होते हुए एक मजदूर वर्ग होकर अपना जीवन यापन करता है। उसके पास से जो सोना एवं चांदी प्राप्त हुआ है। वह बाजार के व्यापारियों का है। जो कि आभूषण बनाने के पहले सोने को गलाने की एक प्रक्रिया करने हेतु कारखाना संचालक के पास भेजा गया था। यह कार्य सराफा बाजार का एक आंतरिक व्यवहार है। ना तो किसी अन्य राज्य में माल जा रहा था और ना ही किसी अन्य शहर में माल भेजा जा रहा था। यह स्थानीय सराफा बाजार का व्यावसायिक प्रबंध है। जिसका आचार संहिता में कहीं भी उल्लेख नहीं है कि इस तरह के कार्य को भी अनैतिक व अवैधानिक माना जाए। आचार संहिता के लागू होने के साथ ही आगामी दिनों में दशहरा, दीपावली त्यौहार व शादी का सीजन भी शुरू होने वाला है।
इसी बीच में चुनाव प्रारंभ हो गए हैं। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से व्यापारी को व्यापार करने में बहुत ही समस्या होगी। क्योंकि वर्षभर का त्यौहार आ रहा है। व्यापारी पूरे वर्ष इस त्यौहार की तैयारी में लगा रहता है, परंतु आचार संहिता के नाम से व्यापारी द्वारा लाने ले जाने वाले आभूषणों के विधिवत दस्तावेज होने के बावजूद भी उस पर आचार संहिता के नाम पर प्रताडि़त किया जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है। भारत के संविधान ने हमें व्यापार करने का पूर्ण अधिकार दिया है। परंतु जिस तरह पुलिस द्वारा आचार संहिता के नाम पर पूरे प्रदेश में जगह-जगह व्यापारियों के विधितव दस्तावेज होने के बावजूद भी व्यापारियों को रोका जा रहा है, उनका माल जप्त किया जा रहा है। उन्हें सफाई का मौका नहीं दिया जा रहा है।
इसे भी पढे - सनफार्मा देवास में सोसायटी के चुनाव सम्पन्न, सत्यमेव जयते पेनल के सभी उम्मीदवार विजयी, गुरप्रीत सिंह अध्यक्ष बने.....
यह एक उचित व्यवहार प्रतीत नहीं होता, जबकि निर्वाचन आयोजन द्वारा इस तरह के मामलों को निपटने के लिए कलेक्टर के अधीन पांच सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया है। जो इस तरह के मामलों को तत्परित रूप से निपटा करते हुए तुरंत उसका फैसला निश्चित करेगी। व्यापारियों ने मांग की है कि मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए व्यापारी व जप्त माल की न्याय एवं विधि संगत जांच कर व्यापारी के माल को मुक्त किया जाए। अन्यथा सराफा व्यापारियों द्वारा हड़ताल की जाएगी। इस दौरान ज्वेलर्स डेवलेपमेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय जैन, देवास सराफा एसो. अध्यक्ष दिलीप चौधरी, सचिव ऋषि सोनी, संवरक्षक सुदेश चौधरी, राजू अग्रवाल, रामू अग्रवाल, संतोष सोनी, सुनील सोनी, विशाल अग्रवाल, दीपक जैन, राजेश सोनी, दीपक जैन, अभिषेक सोनी, अभिमन्यु चौधरी, विनोद सोनी, तानाजी राव, आदित्य सोनी, सुनील सोनी, संतोष सोनी, गिरधर सोनी, संदीप पवार सहित बड़ी सराफा व्यापारी उपस्थित थे।
इसे भी पढे - 37वीं नेशनल गेम्स के प्री नेशनल कैंप में देवास सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी बहा रहे पसीना.....
Comments
Post a Comment