कांग्रेस के पूर्व महामंत्री प्रदीप चौधरी ने विधायक गायत्री राजे पवार को लिखा पत्र।

 



भारत सागर न्यूज/देवास। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री प्रदीप चौधरी ने देवास विधायक गायत्री राजे पवार को पत्र लिखा। जिसमें चौधरी ने लिखा कि विगत 40 वर्षो से आपका राज परिवार देवास विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहा है। लगभग सौ वर्ष पुरानी ऐतिहासिक स्टेण्डर्ड मिल जो कि देश में ही नहीं विदेशों में भी अपने उत्पादकों की पहचाना बना चुकी थी। आपके कार्यकाल में बंद हो गई। आपने विधायक के नाते बंद होती मिल को चालू कराने के लिए कोई कारगर प्रयत्न नहीं किये और मजदूरों की आवाज को विधानसभा में भी नहीं उठाया। हां आपने एक काम अवश्य किया कि अपने प्रभाव का उपयोग कर लगभग 150 बीघा जमीन जिस पर श्रमिकों का हक था, जिन्होंने अपना पसीना उस जमीन पर बहाया था, उस बेश कीमती जमीन को एक राष्ट्रीय स्तर के भू माफिया कालोनाईजर को कोडियों के दाम पर खली लिया। जिसका पैसा एक मुश्त मुआवजे के रूप में श्रमिक परिवारों को मिलना था। वह आज तक पूर्ण रूप से नहीं मिला और श्रमिक बेरोजगार परिवार इधर उधर भटक रहा हैं, उस मिल भूमि की खरीद फरोक्त में आपकी भूमिका की चर्चा श्रमिक परिवारों में है। आपके इस कृत्य के लिए स्टेण्डर्ड मिल के श्रमिकों से आपको क्षमा मांगना चाहिये। 


आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए आपके राज परिवार के सदस्य विगत 40 वर्षो से पहली बार गजरा गियर्स पहुंचे। श्रमिकों की समस्याओं के निदान हेतु कांग्रेस संगठन एंव अन्य श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा कलेक्टर देवास को विवाद निपटाने का निवेदन किया था, जिस पर कलेक्टर द्वारा की गई मध्यस्थता का आपने श्रेय लेने का प्रयत्न गजरा गियर्स पहुंचकर किया। वास्तव में आप श्रमिकों के प्रति इतने जागरूक हो तो इसी परिसर में स्थित एस.एण्ड.एच. गियर्स फेक्ट्री के लगभग 300 से 400 परिवार बेरोजगार नहीं होते, शायद उन परिवारों का दुर्भाग्य रहा कि उस समय विधानसभा के चुनाव नहीं थे। इसलिए आपके परिवार ने झूूठा श्रेय लेने का प्रयास नहीं किया। पूर्व में इसी गजरा परिवार की गजरा बिवेल फेक्ट्री जब मालिकों द्वारा बैंकों में पैसों का गबन कर हठधर्मितापूर्वक बंद कर दी गई जिससे हजारों श्रमिक बेरोजागर एवं असहाय होकर सडक़ों पर भटक रहा था, उस समय आपका राज परिवार गजरा बिवेल के मालिक के समर्थन में खड़े होकर निहत्थे मजदूरों पर पुलिस और गुण्डों से लोठियां बरसाकर धना दिये गये टेण्ट व तम्बु उखडवा रहा था। 


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के देवास आगमन पर श्रमिक परिवारों को मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया गया, उन पर पुलिस से झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर थाने में पुलिस द्वारा पीटा गया। जब कांग्रेस के कार्यकर्ता मजदूरों के समर्थन में उनसे मिलने जा रहे थे तो उन्हें भी बर्बता पूर्वक लाठीचार्ज कर जेल में बंद करवा दिया गया। गजरा बिवेल को बंद करवाने में उसके मालिक को समर्थन व सहयोग करने का श्रेय आपके राज परिवार को जाता है। यह बात श्रमिक परिवार व उनके प्रतिनिधि जानते हैं। इसी तरह देश की एक मात्र महिला लेदर गारमेन्टस टाटा एक्सपोर्ट विन्ग जिसमें शत प्रतिशत महिलाएं कार्यरत थीं, बिना किसी कारण के टाटा जैसे प्रतिष्ठान उद्योगपति ने बंद करा दिया, हजारों महिलाएं अपने रोजगार की दुहाई देते हुए आपके चक्कर लगाती रही, सडक़ों पर भटकती रही, आपने कोई पहल नहीं की, विधानसभा में उनकी आवाज तक नहीं उठायी, उनके समर्थन में मेनेजमेंट या टाटा उद्योग समूह से कोई चर्चा नहीं की। 


आपके परिवार की निष्क्रयता से विगत 20 वर्षो में लगभग 256 छोटे बड़े उद्योग बंद हो चुके हैं। जिसमें एस कुमार, देवास सोया, हिंद सिंथटेक्स, केशरी स्टील, जैसी बड़ी फेक्ट्रियों में कार्यरत हजारों श्रमिक परिवार बेरोजगार हो गये। नये उद्योग खुलवाना तो दूर की बात आपने पुराने उद्योग बंद करवा दिये। इन सब कृत्यों को विधायक नहीं तो राजपरिवार के मुखिया केे रूप में बेरोजगार श्रमिक परिवारों के प्र्रति आपकी क्या भूमिका रहेगी। यह आपके देवास की जनता आपसे जानना चाहती है। करीब 20 हजार परिवार आपकी निष्क्रियता की वजह से 30 वर्षो से बेरोजगार हुए हैं। उन 20 हजार परिवारों से नैतिकता के आधार पर आपको खुले मंच पर आकर खुले रूप से माफी मांगना चाहिये। 



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग