नवरात्रि के आठवें दिन प्रशासन हुआ चुस्त चाखचौबंद हुई व्यवस्था.....
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋषभ गुप्ता एसपी संपत उपाध्याय, एडीएम फुलपगारे, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति, नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, एसडीएम बिहारी सिंह,उपसयुक्त पुनीत शुक्ला , पीडब्लूडी, ई ,ई मरकाम देवास के साथ माता टेकरी का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं उनकी प्रशासनिक पूरी टीम के द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सीढ़ी मार्ग से लेकर रपट मार्ग तक चल रही दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा टीम से चर्चा की रविवार नवरात्रि के आठवें दिन प्रशासन पूरी तरह से चुस्त तैयार थी। पूरी तरह से प्रशासन के द्वारा माता टेकरी एवं आसपास पूरी निगरानी रखी गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से अपने फीडबैक लिए तथा अपने-अपने फीडबैक के अनुसार जो व्यवस्थाओं में कुछ कमी है या कुछ और व्यवस्था की जाना है उसे करने के निर्देश भी दिए।
वही कलेक्टर ने नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग जलप्रदाय विभाग एवं सेवाओं में लगे वॉलिंटियरों को भी धन्यवाद दिया। उनके द्वारा मुस्तेदी से की जा रही सेवाओं के लिए उनका हौसला बढ़ाया, उनसे चर्चा भी की। कलेक्टर ने प्रमुख मार्गों पर लगे भंडारों पर भी विशेष फोकस दिएभाभा जाने हेतु पुलिस प्रशासन को कहा। एडीएम से भंडारे जो लगे हुए हैं उन पर पूरी तरह से मॉनिटरिंग करने हेतु कहा। इस प्रकार निगम आयुक्त ने माता टेकरी पर आसपास एवं भंडारों के आसपास की जा रही सफाई व्यवस्था के लिए पूरी सफाई व्यवस्था में लगी टीम को धन्यवाद दिया । आठवें दिन रविवार अवकाश होने के कारण दर्शनार्थियों की भीड़ भी ज्यादा देखने में आ रही है वहीं भंडारे भी रात्रि 9 बजे से प्रारंभ हो जाते हैं।
इसे भी पढे - देवास जिले में मतदाता जागरूकता के लिए दीवारों पर लिखे जा रहे है मतदाता जागरूकता स्लोग्न.....
भंडारे के आसपास पूरी तरह से सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त टीम भी लगाई गई है। ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर एसपी संपत उपाध्याय के द्वारा ट्रैफिक टी आई से चर्चा की, बेहतरीन ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए दो दिन और अतिरिक्त व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सा व्यवस्था के लिए स्टेशन रोड पर यूनियन बैंक के सामने एक अस्थाई क्लिनिक दो दिवस हेतु खोले जाने हेतु सीएमएचओ को कहा। उपचार के लिए सारी व्यवस्थाएं भी रखने हेतु कहा तथा जिला चिकित्सालय में 24 घंटे डॉक्टरों की उपस्थिति हो ऐसी व्यवस्था की जाने हेतु निर्देश दिए। पानी, बिजली, चिकित्सा, सफाई, कंट्रोल रूम की एवं अतिरिक्त सभी व्यवस्थाओं पर लगे सभी अधिकारियों को निरंतर फोकस रखने हेतु कलेक्टर ने निर्देश दिए, साथ ही मॉनिटरिंग करने हेतु भी कहा।
इसे भी पढे - अजय गुप्ता को लगातार 11वीं बार मिली एमडीआरटी की सदस्यता, 2013 से सतत मिल रही उपलब्धि.......
Comments
Post a Comment