भौरासा थाना प्रभारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष व पत्रकारों द्वारा संयुक्त रूप से मां शक्ति की आरती उतारी गई......
भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव - शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर मां शक्ति के दरबार में मुख्य अतिथि के रूप में भौरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा, राजेंद्र शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला पत्रकार अभय नागर, चेतन यादव ,निक्की नामदेव, नितेश चौधरी, सहित जेएमडी ग्रुप के सदस्य राजेंद्र यादव के द्वारा संयुक्त रुप से प्रेस क्लब एवं पुलिस विभाग द्वारा मां शक्ति की आरती की गई। मंदिर पुजारी शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने मां जगत जननी मां शक्ति की आरती उतारी गई।
वही प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने इस अवसर पर जेएमडी ग्रुप के सभी सदस्यों की प्रशंसा की ग्रुप द्वारा कुछ ही वर्षों में मेरे देखते ही देखते मां शक्ति के दरबार का जो स्वरूप दिया है। वह अविस्मरणीय है, भव्यता प्रदान की है और हर वर्ष की तरह हमें मां की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हम सभी प्रेस क्लब के सदस्य मिलकर जीएमडी ग्रुप के सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद देते हैं जो उन्होंने हमें यहां पर मां शक्ति की आरती उतारने का अवसर प्रदान किया। इसके बाद जेएमडी ग्रुप के सदस्यों द्वारा भौरासा थाना प्रभारी व प्रेस क्लब अध्यक्ष एव प्रेस क्लब के सदस्यों का पुलिस विभाग के स्टाफ का दुपट्टा डाल कर सम्मान किया गया।
Comments
Post a Comment