प्रांतीय एथलेटिक्स समारोह में खिलाड़ियों ने दिखाए हुनर।




भारत सागर न्यूज/सीहोर - ग्राम भारतीय शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत द्वारा दो दिवसीय प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीहोर में किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष संतोष सेजगाय, शिवपुरी जिला प्रमुख दुर्गेश बांगड़ी, सीहोर जिला प्रमुख दुर्गाप्रसाद चक्रधारी, प्रांतीय खेल प्रमुख रमेश राजपूत ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया। समारोह में अनेक विधाओं में भैया-बहनों ने भाग लेकर अपने विद्यालय एवं जिले का नाम गौरांवित किया कार्यक्रम के समापन में संतोष सेजगाय ने व्रत वाचन किया सीहोर के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जी चौहान ने खेल का महत्व बताते हुए कहां की खेल अपने जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए बच्चों मे खेल भावना होना चाहिए।


अध्यक्ष अनार सिंह राठौड़ ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल का महत्व है, इस अवसर पर जिला सचिव अरविंदसिंह राठौर, राम कुमारनामदेव, हुकम सिंह राजपूत, रामबाबू नागर, राहुल तिवारी एवं वरिष्ठ आचार्य एवं संरक्षक आचार्य दीदीयां उपस्थिति रही ।कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय महाप्रबंधक दुर्गा प्रसाद चक्रधारी ने कराया ।संचालन योगेश  माकवे ने किया, समारोह में भैया बहनों को शील्ड मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया अंत में मंत्र के साथ समारोह का समापन हुआ उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी  धीरजसिंह ठाकुर ने दी।



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग