मॉ तुलजा भवानी और मॉ चामुण्डा की सज्जा एवं आभूषण निर्माण के लिए आधा किलो वजन की चांदी की सिल्ली चढ़ावे में हुई प्राप्त.....
भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में श्री कैलाश धाम कॉलोनी बालगढ देवास के कॉलोनाईजर राजेश जैन एवं अजय जगदेव द्वारा देवास में मॉ तुलजा भवानी और मॉ चामुण्डा की सज्जा एवं आभूषण निर्माण के लिए आधा किलो वजन की चांदी की सिल्ली चढ़ावे में दी गई। इस एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment