महापौर की छवि खराब करते भाजपा पार्षद।

भारत सागर न्यूज/देवास। गजरा गियर्स चौराहा स्थित सार्वजनिक शौचालय में गंदगी की भरमार है। गंदगी इतनी भयानक की आम आदमी उसका उपयोग करने से भी कतराता है। यह स्थिति तब है जब की माँ शारदीय नवरात्रि महापर्व प्रारम्भ होने को हैं। शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद डॉ. महेन्द्र सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय पार्षद की निष्क्रियता को लेकर नगर निगम आयुक्त से मांग की है कि वार्ड क्रमांक 30 में फेल रही गंदगी को लेकर क्षेत्र केरहवासी परेशान है। डॉ. ठाकुर ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बाहर नाले खुले पड़े है, गंदगी की भरमार है।


हजारों की संख्या में प्रतिदिन यात्रीगण देवास से आवागमन करते है। जो सुबह-शाम गंदगी को निहारते रहते है। क्या ऐसी स्थिति में देवास स्वच्छ भारत की स्पर्धा में शामिल हो सकता है? कदापि संभव नही है। पूर्व पार्षद डॉ. ठाकुर ने कमिश्नर से माग की है कि नवरात्रि के पहले विशेष मुहिम चलाकर देवास शहर में स्थित सार्वजनिक शौचालय पेशाब घरो की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिससे स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले दर्शनार्थी और यात्रियों को गंदगी का सामना न करना पड़े। 




 











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में