महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से फैशन शो का हुआ आयोजन।


भारत सागर न्यूज/देवास। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ब्राइडल फैशन शो का आयोजन ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र की डिम्पल दीपक शर्मा द्वारा श्री खेड़ापति इंटरनेशनल होटल में किया गया। श्रीमती शर्मा ने बताया कि शहर में पहली बार सम्पन्न हुए ब्राइडल फैशन शो में देवास शहर सहित आसपास के शहरों व गाँव की ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं ने हिस्सा लेकर उनके द्वारा तैयार की गई युवतियों को रेम्प पर चलाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। लगभग 200 से अधिक युवतियों ने रेम्प पर अपना जलवा बिखेरा। 



श्रीमती शर्मा ने बताया कि फैशन शो का मुख्य उद्देश्य कोरोनाकाल मे बहुत से ब्यूटी पार्लर बंद होने की कगार पर थे। इस आयोजन के माध्यम से उन पार्लरो को शुरू कर महिला संचालकों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना था। पार्लर में हिस्सा लेने वाली संचालिकाओं को ड्रेस, ज्वेलरी ओर श्रंगार सामान भी निःशुल्क दिया गया। फैशन शो के सफल आयोजन में सिमर बुटीक से किरण माधवानी, रचना गिरी गोस्वामी, आरतीं, मनीषा भटनागर, पूजा मवार, राधा गोयल, रूबी शेख, आरती वर्मा, रेखा विजयवर्गीय, ममता धारीवाल, हिना खान, अश्विनी यादव, सोनम वैष्णव, स्वारा चंचल दायमा, रिया सोलंकी, अनिता साक्यवार, प्रिया शर्मा, रानी बैस आदि का सराहनीय योगदान रहा।





















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग