एमपी यूथ गेम्स में एथलेटिक्स में मयंक तमोड को सफलता मिली।
भारत सागर न्यूज/देवास। एमपी यूथ गेम्स मे एथलेटिक्स मे मयंक तमोड को सफलता मिली है। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष मदनलाल कहार ने बताया कि मयंक तामोड ने खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत शिवपुरी में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर रेस को 52:25 सेकंड मे दौडकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया और देवास जिले का नाम रोशन किया। मयंक खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास के कुशह भाऊ ठाकरे स्टेडियम में प्रशिक्षण लेता हैं।
इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर व देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अनील श्रीवास्तव, सहसचिव जीतेन्द्र गोस्वामी, कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, विक्रम आवार्डी रागिनी चौहान, अनुपम टोप्पो सहित साथी खिलाडिय़ों एवं हिन्द फौज के अधिकारियो ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने 2 आरोपियों को किया जिलाबदर।
Comments
Post a Comment