माँ राजराजेश्वरी के प्रांगण में महिलाएं आकर्षक वेशभूषा में कर रही गरबा......

 



भारत सागर न्यूज/देवास। रामनगर रामेश्वर धाम मंदिर में विराजित राज राजेश्वरी माँ की भक्ति रामेश्वर महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन एवं गरबा कर की जा रही है। महिला मण्डल की राजरानी धूत ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के प्रथम दिवस से राजराजेश्वरी माँ की आराधना की परम्परा अनुसार की जा रही है। महिलाएं प्रतिदिन शाम 4 बजे आकर्षक वेशभुषा पहनकर मंदिर परिसर में एकत्रित होती है। 


मातरानी के भजन-कीर्तन कर सुमधुर भजनों पर गरबा करती है। सोमवार को नवरात्रि के दूसरे दिन महिलाओं ने भजन-कीर्तन व गरबा किया। तत्पश्चात मातारानी की आरती कर प्रसादी का वितरण किया। इस दौरान मण्डल की उषा मिश्रा, स्नेहलता, मधु, आशा, मोना शर्मा, अलका, शीला, गंगा बेन, सुमित्रा, रेवापति, भारती, विमला शर्मा, सुमित्रा सोनी, मेघा, नागर भाभी, गौर  भाभी, प्रीति सोलंकी सहित आसपास की महिलाएं प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रही है।
















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग