थाना राजगढ़ की अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, 33 लाख कीमत की 635 पेटी शराब सहित , 18 लाख की आयशर वाहन किया जप्त।



भारत सागर न्यूज/राजगढ़ - आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए  श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत बकलवार के निर्देशन में  एसडीओपी सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के नेतृत्व में  थाना प्रभारी राजगढ़ श्री संजय रावत एवं थाना राजगढ़ की टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही  करते हुए इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर  रात्रि चेकिंग के दौरान  635 पेटी अवैध शराब सहित आयशर जप्त किया गया है। 


जप्त की गई शराब में पांच अलग-अलग ब्रांड की शराब निम्नानुसार है-

  • लंदन प्राइड व्हिस्की 95 पेटी,
  • गोवा व्हिस्की 115 पेटी,
  • बैगपाइपर व्हिस्की 140 पेटी,
  • माउंट बियर 145 पेटी,
  • किंगफिशर बियर 140 पेटी। 
  

                 इस प्रकार से 3296500 की 635 पेटी अवैध शराब सहित 18 लाख की आईसर कुल मशरूका (लगभग 51 लाख) 5096500 जप्त किया गया है। प्रकरण में मौके से एक आरोपी लाल सिंह पिता नब्बू डामोर  जिला झाबुआ को गिरफ्तार किया गया है कार्यवाही जारी है। 


सराहनीय भूमिका 

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत के साथ  उप निरीक्षक दीपिका बामनिया, उप निरीक्षक पृथ्वीराज तोमर, सहायक उप निरीक्षक रविंद्र जाट, ASI सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक सिरदार अजनार, प्रधान आर विपिन कटारा, प्रधान आर नंदराम, आर सुनील, सैनिक प्रकाश हटीला, आरक्षक मून सिंह, आरक्षक दिलीप एवं आरक्षक सतपाल जाट की विशेष भूमिका रही। 






 











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में