सतपुड़ा एकेडमी में दिया कैरियर संबंधी मार्गदर्शन.....




भारत सागर न्यूज/देवास। बुधवार को मक्सी रोड स्थित सतपुड़ा एकेडमी में कैरियर संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यहां अवंतिका युनिवर्सिटी उज्जैन के डिप्टी डायरेक्टर अनूप त्रिपाठी ने कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि आप किसी भी विषय में पढ़ रहे हों, अच्छी शिक्षा से आपके कैरियर के लिए मार्ग हर दिशा में खुले हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने विषय संबंधी मार्गदर्शन भी दिया। 








उन्होंने कहा कि आप गणित, बायो, कॉमर्स सहित अन्य विषयों की शिक्षा ग्रहण कर भविष्य में अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इस प्रकार आप अपना कैरियर बनाकर श्रेष्ठ पदों पर आसीन हो सकते हैं। कार्यशाला में प्रबंधन मुकेश पांडेय ने किया। संचालन दिलीप अस्ताया ने किया। संयोजन नीलम जलोदिया का रहा। अतिथियों का स्वागत संचालक भानप्रतापसिंह सेंधव ने किया तथा आभार प्राचार्य अमित तिवारी ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने दी।













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में