मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप प्लान के तहत रिंगनोद संकूल द्वारा, रैली निकालकर किया जागरूक....
भारत सागर न्यूज/सरदारपुर - मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप प्लान के तहत आज रिगनोद संकुल पर एकीकृत उ. मा. वि. विद्यालय रिंगनोद के छात्र छात्राओं ने हाट बाजार में रैली निकालकर पंचायत भवन पहुंचकर एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। नुक्कड़ नाटक के तहत सभी मतदाताओं को यह बताना की आपका एक-एक वोट की क्या कीमत होती है ? नुक्कड़ नाटक के तहत समझाया गया। इस अवसर पर विकासखंड स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप नोडल अधिकारी अश्विनी दीक्षित ने सभी जनमानस को मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई और युवा वोटरों से अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करने हेतु कहा। इस अवसर पर एम एल लोधी नोडल , अनिल खपेड़ , दिनेश चौहान मतदाता अधिकारी उपस्थित रहे।
वही पर नगर के युवा, वृद्ध, जन एवं नगर वासियों सहित पंचायत सचिव स्टाफ एवं एकीकृत उ मा वि विद्यालय रिंगनोद का स्टॉप सहित संस्था की प्राचार्य श्रीमती सोना मौर्य,श्रीमती सीमा मंडलोई ,लक्ष्मी नारायण पाटीदार हनीफ खान ,चंद्रशेखर चोयल, जागृति पाठक, नगमा खान, राजेश काग, अभिषेक मोला वा, शिवा सारस्वत और समस्त बीएलओ उपस्थित रहे।
इसे भी पढे - विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार, समस्याओं से त्रस्त होकर ग्राम डिंगरोदा के ग्रामीणजन पहुंचे कलेक्ट्रेट......
Comments
Post a Comment