स्वदेशी एवं आत्मनिर्भरता को सार्थक करने के उद्देश्य से खादी वस्त्रो पर छूट

 
भारत सागर न्यूज/ देवास। स्वदेशी एवं आत्मनिर्भरता को सार्थक करने के उद्देश्य से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के अवसर पर आत्मनिर्भर मप्र अंतर्गत उपभोक्ताओं को विशेष छूट प्रदान की जा रही है। म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम, भगत सिंह मार्ग, तहसील चौराहा, देवास पर उत्कृष्ट खादी वस्त्रों एवं कबीरा खादी गारमेंट्स पर एवं स्व सहायता समूहों द्वारा उत्पादित विंध्या वैली ब्रांड अंतर्गत ग्रामोद्योग सामग्रियों पर 20+10 प्रतिशत विशेष छूट का शुभारंभ किया जा रहा है। जो कि 31 दिसंबर 2023 तक दिया जाएगा। एम्पोरियम पर समस्त प्रकार के खादी वस्त्रों जैसे लेडिस एवं जेंटस कुर्ते, शर्ट, शर्टिंग कपड़ा, दरी, आसन, सिल्क साड़ियां, कम्बल आदि एवं ग्रामोद्योग सामग्रियों जैसे शहद, ब्लेक मेंहदी, सरसों तेल, साबुन, शैम्पू, अचार इत्यादि उपलब्ध है 


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग